Sunday, January 18, 2009

देखना है वो मुझपे मेहरबान कितना है
असलियत कहाँ तक है और गुमान कितना है
कया पनाह देती है और यें ज़मीं मुझको
और अभी मेरे सर पर आसमान कितना है
कुछ खबर नहीं आती किस रविश पे है तूफ़ान
और कटा फटा बाक़ी बादबान[sail] कितना है
तोड़ फोड़ करती हैं रोज़ ख्वाहिशें दिल में
तंग इन मकानों से यें मकान कितना है
कया उठाये फिरता है बार-ए-आशकी[wieght] सर पर
और देखने में वो धान-पान कितना है
हर्फ़-ए-आरजू सुन कर जांचने लगा यानि
इस में बात कितनी है और बयान कितना है
फिर उदास कर देगी सरसरी झलक उसकी
भूल कर यें दिल उसको शादमान कितना है

No comments:

Post a Comment

wel come