Showing posts with label अह्यात. Show all posts
Showing posts with label अह्यात. Show all posts

Tuesday, June 2, 2009

unknown

जिसकी तुझे तलाश वोह मंजिल नहीं हूँ मैं
बेशक तेरे सफीने का साहिल नहीं हूँ मैं
तू लाख बेखबर हो जो मुझसे तोः क्या हुआ
इक लम्हा तेरी जात से गाफिल नहीं हूँ मैं
फिर आज हो गई है सज़ा बेक़सूर को
कहता ही रह गया वोह के कातिल नहीं हूँ मैं
सब से नही दिल के ज़ख्म छुपाऊं तो क्या करुँ
एलान-ए-रंज-ए-इश्क का कायल नहीं हूँ मैं
जालिम समझ सका नही मेरे खामोशी का राज़
साबिर हूँ अहल-ए ज़र्फ़ हूँ बुजदिल नहीं हूँ मैं
मैं खुश के मेरी जीस्त का हासिल है सिर्फ़ तू
तू खुश के तेरी जीस्त का हासिल नहीं हूँ मैं
मेरी दुआ में क्यूँ नहीं मा’बूद अब असर
के आज तेरे रहम के काबिल नहीं हूँ मैं
तनकीद-ए-अहल-ए-इल्म पे आंसू बहाऊं मैं
ऐ “दिल” अब ऐसा भी जाहिल नहीं हूँ मैं

wel come