क्या क्या बातें वोह अपनी तहरीर में लिखती है
एक मयी तकदीर मेरी तकदीर में लिखती है
वोह ऐसी हमदर्द के अपने प्यार के सारे अल्फाज़
मेरे हाथों की एक एक लकीर में लिखती है
कोई राज़ छुपाना शायद पसंद नही उससे
वोह अपना हर ख्वाब खुली ताबीर में लिखती है
मैं उसका एक मन चाह कैदी हूँ इसी लिए
नाम मेरा वोह जुल्फों की ज़ंजीर में लिखती है
बोल उठे एक एक ता'अस्सुर उसके चेहरे से
सारी कहानी वोह अपनी तस्वीर में लिखती है
खूब चहकती है वो ख़त के पहले हिस्से में
लेकिन दिल की सच्ची बात आखिर में लिखती है
जिस खूबी से पहचाना जाए कोई शख्स "एहसान"
कुदरत वोह खूबी उसके खून-ए-खमीर में लिखती है