Showing posts with label हसरत मोहानी. Show all posts
Showing posts with label हसरत मोहानी. Show all posts

Friday, May 29, 2009

hasrat mohaani ki shayyiri

चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है
हमको अब तक आशकी का वो ज़माना याद है
बहाज़ारा इजतिराब--साद हजार इश्तियाक
तुझसे वो पहले पहल दिल का लगना याद है
तुझसे मिलते ही वो बेबाक हो जाना मेरा
और तेरा दाँतों में वो उंगली दबाना याद है
खींच लेना वो मेरा परदे का कोना दफतन
और दुपट्टे से तेरा वो मुँह छुपाना याद है
जान कर सोता तुझे वो कसा--पाबोसी मेरा
और तेरा ठुकरा के सर वो मुस्कुराना याद है
तुझको जब तन्हा कभी पाना तोह अजरहे-लिहाज़
हाल--दिल बातों ही बातों में जताना याद है
जब सिवा मेरे तुम्हारा कोई दीवाना था
सच कहो क्या तुमको भी वो कार_खाना याद है
गीर की नज़रों से बचकर सब की मर्ज़ी के ख़िलाफ़
वो तेरा चोरी छिपे रातों को आना याद है
गया गर वस्ल की शब् भी कही ज़िक्र--फिराक
वो तेरा रोया-रोया के मुझको भी रुलाना याद है
दोपहर की धुप में मेरे बुलाने के लिए
वो तेरा कोठे पे नंगे पाऊँ आना याद है
देखना मुझको जो बरगश्ता तोह सौ-सौ नाज़ से
जब माना लेना तोह फिर ख़ुद रूठ जाना याद है
चोरी चोरी हमसे तुम कर मिले थे जिस जगह
मुद्दते गुज़री पर अब तक वो ठिकाना याद है
बेरुखी के साथ सुनना दर्द--दिल की दास्ताँ
और तेरा हाथों में वो कंगन घुमाना याद है
वक्त--रुखसत अलविदा का लफ्ज़ कहने के लिए
वो तेरे सूखे लबों का थर-थराना याद है
बावजूद--इददा--इतताका 'हसरत' मुझे
आज तक अहद--हवस का ये फ़साना याद है

Tuesday, April 28, 2009

hasrat mohaani ki shayyiri

तुझको जब तन्हा कभी पाना हो अज़राहे-लिहाज़[शर्म की खातिर]
हाले-दिल बातों ही बातों में जाताना याद है

hasrat mohaani ki shayyiri

तुम ही कातील, तुम ही मुख्बिर, तुम ही मुंसिफ ठहरे
अक्रिबा[relative] मेरे करें, खून का दावा किस पर

Friday, April 17, 2009

hasrat mohaani ki shayyiri

जो आना हो तो आओ बे-तकल्लुफ
यें उज़ने-जलवा-ए-हैरत फ़ज़ा कया

wel come