उसने कहा के हम भी खरीदार हो गए
तो बिकने को सारे लोग ही तैयार हो गए
उसने कहा के एक वफ़ादार चाहिए
सारे जहाँ के लोग वफ़ादार हो गए
उसने कहा के कोई गुनाहगार है यहाँ
जो पार्साँ थे वो भी गुनाहगार हो गए
उसने कहा के आजिज़-ए-मिस्कीन[troubled] है कोई
सब लोग गर्द-ए-कुच्चा-ओ-बाज़ार हो गए
उसने कहा के काश कोई जंगजू[fighter] मिले
आपसे में ही यार, बर्सर-ए-पैकार[engaged in battle] हो गए
उसने कहा "अदीम" मेरा हाथ थामना
चारों तरफ से हाथ नमूदार हो गए
No comments:
Post a Comment