याद करना हर घड़ी उस यार का
है वजीफा मुझ दिल-ए-बीमार का
आरज़ू-ए-चश्मा-ए-कौसर नहीं
तिशना लब हूँ शरबत-ए-दीदार का
आकबत क्या होवेगा? मालूम नहीं
दिल हुआ है मुब्तिला दिलदार का
क्या कहे तारीफ़-ए-दिल है बे-नज़ीर
हर्फ़ हर्फ़ उस मखजन-ए-इसरार का
ए वली होना श्री जन पर निसार
मुद्दा है चश्म-ए-गौहर-बार का
No comments:
Post a Comment