ज़मीन पे चल न सका आसमान से भी गया
कटा के पर को परिंदा उड़ान से भी गया
तबाह कर गई पक्के मकान की ख्वाहिश
मैं अपने गाँव के कच्चे मकान से भी गया
परे आग में ख़ुद क्या मिला तुझको
उससे बचा न सका अपनी जान से भी गया
भुलाना चाह तो भुलाने की इन्तहा कर दी
वो शख्स अब मेरे वहम-ओ-गुमान से भी गया
किसी के हाथ का निकला हुआ वो तीर हूँ मैं
हदफ़ को छू न सका और कमाँ से भी गया
No comments:
Post a Comment