रंगीनी हयात लुटाने के बाद हम
उनसे मिले हैं हस्ती मिटने के बाद हम
दिल का हर एक गोशा मुनव्वर हुआ है आज
एक जान हुए हैं एक ज़माने के बाद हम
मत जाईये रहिये मेरे दिल के करीब आप
कैसे रहेंगे आप के जाने के बाद हम
हम अपने लिए आप को बदनाम क्यूँ करें
ख़ुद छुप रही हैं राज़ छुपाने के बाद हम
नज़रों से यूँ पिलाई के मदहोश हो गए
कुछ कह न पाए होश गंवाने के बाद हम
एहसास जिंदगानी का ग़म सुर्खरू हुआ
इस दर्जा खुश हुए उन्हें पाने के बाद हम
No comments:
Post a Comment