आई न फिर नज़र कहीं जाने किधर गई
उन तक तो साथ गर्दिश-ऐ-शाम-ओ-सहर गई
कुछ इतना बेसबात था हर जलवा-ऐ-हयात
लौट आई ज़ख्म खा के जिधर भी नज़र गई
आ देख मुझसे रूठने वाले तेरे बगैर
दिन भी गुज़र गया मेरी शब् भी गुज़र गई
नदीम है अपने अपने क़रीनों पे हर नज़र
दुनिया लहू उछाल के कितनी निखर गई
No comments:
Post a Comment