अब ना होगा राबता कहना उससे
जिस पे हम चलते रहे हैं साथ साथ
खो गया वोह रास्ता कहना उससे
तेरी यादें दिल से रुखसत हो गई
हो चूका यह सानिहा कहना उससे
अब ना देखेंगे तुम्हारा रास्ता
दिल को हम समझा चुके कहना उससे
चैन से सोने ना देगा ग़म तुझे
रात भर अब जागना कहना उससे
आशना बन केर ना मिलना राह मैं
दोस्ती एक ख्वाब था कहना उससे
मुड कर पीछे देखते हम भी नही
सोच कर मुँह फेरना कहना उससे….
No comments:
Post a Comment