आईना-ए-खुलूस-ओ-वफ़ा चूर हो गए
जितने चिराग-ए-नूर थे, बेनूर हो गए
मालूम ये हुआ के वो रस्ते के साथ था
मंजिल करीब आई तो हम दूर आ गए
मंज़ूर कब थी हमको वतन से ये दूरियाँ
हालत की जफ़ाओं से मजबूर हो गए
कुछ आ गई हम अहल-ए-वफ़ा में भी तम्कनत
कुछ वो भी अपने हुस्न पे मगरूर हो गए
चरागों की ऐसी इनायत हुई 'इश्क'
के जो ज़ख्म भर चले थे वो नासूर हो गए
No comments:
Post a Comment