ये किया हर दम किसी की मिनतें करना
किया इसी को कह्ते है मोहब्बतें करना
जो अपनी किस्मत में है मिलेगा वोही
किस बात पे ये रब से शिकायतें करना
ये पागलपन नही तो और किया है फिर
ज़मीन के हो कर आसमां से बगावतें करना
बोहत कर चुका है लोगो प्यार ये दिल
अब कोई सिखाये इस को भी नफरतें करना
पहले याद करना उससे फिर रोते रहना
जाने कब छोडेगा दिल ये हरकतें करना
No comments:
Post a Comment