हर जानिब समंदर है किनारा क्यों नहीं मिलता
मेरे मौला बता मुझको सहारा क्यों नहीं मिलता
मुझे इस शहर में दिन भर हज़ारों लोग मिलते हैं
जिससे मैं ढूँढने निकला वोह प्यारा क्यों नहीं मिलता
जिससे चाह जिससे पूजा जिससे सोचा जिससे लिखा
मेरे मौला मेरा उससे सितारा क्यों नहीं मिलता...
No comments:
Post a Comment