तुम जहाँ भी रहो सदा खुश रहो
तुम्हे दिल से मैं भुला रहा हूँ आज
तुम्हारे प्यार की जो हसीं यादें है दिल में
उन् यादों को लौटा रहा हूँ आज
तुम्हारी बेवफाई का क्या चर्चा करूँ
अपनी वफ़ा पे शर्मा रहा हूँ आज
मुझे तुम्हारी बेवफाई से कोई शिकवा नही
मैं तुम्हारी जिंदगी से ही जा रहा हूँ आज
No comments:
Post a Comment