इंतज़ार तो करें के जब वो आए भी
भूल जाएँ हम छोडें जो मेरे साए भी
कल सुबह यह जिंदगी जो न रही
तमाशा देखेंगे अपने और पराये भी
वो गैर है तो गैर बनाना भी शीख ले
यादों में आ के बार बार आजमाये भी
कहता है दुनिया को छोड़ देगा हमें
मुड के देखे बार बार, घबराए भी
यह कैसा खुदा है दोस्तों
ख़ुद ही लगाए आग, ख़ुद ही भुजाये भी
शिकवा भी तो क्या करें हम किसी से
खोया इक हमसफ़र तोह लाखों पाये भी
No comments:
Post a Comment