उसके लगते हैं ये अंदाज़ निराले मुझको
ख़ुद ही नाराज़ करे ख़ुद ही माना ले मुझको
याद हैं अब भी मोहब्बत के हवाले मुझको
काश आवाज़ तो दे काश बुला तो ले मुझको
इक हसीं ख्वाब हूँ आँखों में सजा ले मुझको
अपने हर ख्वाब की ताबीर बना ले मुझ को
में तो खुशबू की तरह तुझ में बसा हूँ जानम
कहीं करना न हवाओं के हवाले मुझको
उसकी चाहत से हवाओं में उड़ा जाता हूँ
उस से कहिये के ज़रा आ के संभाले मुझको
मैं धड़कन की तरह दिल में बसा हूँ उसके
मेरे घर से वो भला कैसे निकले मुझको
अब तो अनमोल वोही है मेरी आँखों की ज़िया
वो जो आए तोह नज़र आए उजाले मुझको
No comments:
Post a Comment