तुमने कह दिया के मुहब्बत नही मिली
मुझको तोह यह भी कहने की मोहलत नही मिली
नींदों के देश जाते कोई ख्वाब देखते
लेकिन घर में दिया जलाने से फुर्सत नही मिली
तुमको तोह खीर शेहर के लोगो का खौफ था
और मुझको तोह अपने घर से इजाज़त नही मिली
फिर इख्तिलाफ-ऐ-राये की सूरत निकल पड़ती
अपनी यहाँ किसी से भी आदत नही मिली
बेजा यूँ हुआ के तेरे अहद में हमें
सब कुछ मिला सकून की दोलत नही मिली
No comments:
Post a Comment