मैंने सर गिरते हुए देखे हैं बाज़ार के बीच
बाग्बानों को अजाब रंज से तकते हैं गुलाब
गुल-फरोश[seller] आज बोहत जमा हैं गुलजार के बीच
कज[crooked] अदाओं की इनायत है की हमसे उश्शाक[lovers]
कभी दीवार के पीछे कभी दीवार के बीच
तुम हो नाखुश तो यहाँ कौन है खुश फिर भी 'फ़रज़'
लोग रहते हैं इसी शहर-ए-दिल-ए-अजार के बीच
No comments:
Post a Comment