Friday, June 5, 2009

muzaffar warsi ki shayyiri

यूँ एक पल मत सोच के अब क्या हो सकता है
एक लम्हे की ओट भी परदा हो सकता है
इन् आँखों के अन्दर भी दरकार हैं ऑंखें
चेहरे के पीछे भी चेहरा हो सकता है
कुछ रूहें भी चलती हैं बैसाखी ले कर
आधा शख्स भी पूरा क़द का हो सकता है
कंधे करीयल के हों और गठरी बुढिया की
बोझ उठा कर भी जी हल्का हो सकता है
मुझसे मिलकर भी वो मेरा हाल न पूछे
सावन भी क्या इतना सूखा हो सकता है
इतनी खामोशी भी अच्छी नहीं है लोगों
सन्नाटों से भी हंगामा हो सकता है
इस दुनिया में न_मुमकिन नहीं 'मुज़फ्फर'
दूध भी काला, शहद भी कड़वा हो सकता है

No comments:

Post a Comment

wel come