ग़ज़ल सुन कर परेशां हो गए क्या
किसी के धयान में तुम खो गए क्या
ये बे-गँवारी पहले नही थी
कहो तुम भी किसी के हो गए क्या
अभी कुछ देर पहले तक यही थे
ज़माना हो गया तुमको गए क्या
किसी ताज़ा रफाकात की ललक है
पुराने ज़ख्म अच्छे हो गए क्या
पलट कर चारागर क्यूँ आ गए हैं
शब्-ए-फुरक़त के मारे सोया गए क्या
'फ़रज़' इतना न इतर हौसले पर
इसे भूले ज़माने हो गए क्या
No comments:
Post a Comment