Thursday, June 4, 2009

unknown

मय पिलाकर आपका क्या जाएगा
जाएगा इमाँ जिसका जाएगा
देख कर मुझको वो शरमा जाएगा
ये तमाशा किस से देखा जाएगा
जाऊं बुत-खाने से क्यूँ काबे को मैं
हाथ से ये भी ठिकाना जाएगा
कतल की जब उसने दी धमकी मुझे
कह दिया मैंने भी देखा जाएगा
पी भी ले दो घूँट जाहिद पी भी ले
मैकदे से कौन प्यासा जाएगा

No comments:

Post a Comment

wel come