Tuesday, June 2, 2009

unknown

जालिम था वोह और जुलम की आदत भी बोहत थी,
मजबूर थे हम उससे मोहब्बत भी बोहत थी,
वाकिफ ही न था रस्म-ए-मोहब्बत से वोह वरना,
दिल के लिए थोडी सी इनायत भी बोहत थी,
यूँ ही नहीं मशहूर-ए-ज़माना कातिल मेरा,
उस शख्स को इस फेन में महारत भी बोहत थी...

No comments:

Post a Comment

wel come