Monday, November 24, 2008

adeem ki shayyiri

उसने कहा की हम भी खरीदार हो गए
तो बिकने को सारे लोग ही तैयार हो गए.
उसने कहा के एक वफादार चाहिए
सारे जहाँ के लोग वफादार हो गए
उसने कहा के कोई गुनाहगार है यहाँ
जो पार्साँ थे वो भी गुनाहगार हो गए.
उसने कहा की आजिज़--मिस्कीन[troubled] है कोई
सब लोग गर्द--कूचां--बाज़ार हो गए
उसने कहा के काश कोई जंगजू[fighter]मिले
आपस में ही यार, बर्सर--पैकार[engaged in battle] हो गए.
उसने कहा "अदीम" मेरा हाथ थामना
चारों तरफ से हाथ नमूदार हो गए

No comments:

Post a Comment

wel come