कया है रह रह के तबियत मेरी घबराती है
मौत आती है शब-ए-हिज़्र[जुदाई की रात], ना नींद आती है
वो भी चुप बैठे हैं, इगयार[दुश्मन] भी चुप, मैं भी खामोश
ऐसी सोहबत से तबियत मेरी घबराती है
क्यूँ ना हो अपनी लगावट की नज़र पर नाजां[घुमंड]
जानते हो की दिलों को यें लगा लेती है
बज्म-ए-इशरत[ख़ुशी की महफिल] कहीं होती है, रो देता हूँ
कोई गुजरी हुई सोहबत मुझे याद आती है
No comments:
Post a Comment