Friday, May 22, 2009

unknown

पसीने पसीने हुए जा रहे हो
यें बोलो कहाँ से चले आ रहे हो
हमें सबर करने को कह तो रहे हो
मगर देख लो, खुद ही घबरा रहे हो
यें कैसी बुरी तुमको नज़र लग गयी है
बहारों के मौशम में मुरझा रहे हो
यें आईना है यें तो सच ही कहेगा
क्यूँ अपनी हकीक़त से कतरा रहे हो

No comments:

Post a Comment

wel come