अपने दिल में भी बसो ये ज़रूरी तोः नहीं
मुझको तुम अपना बनाओ ये ज़रूरी तोः नहीं
मेरी राहत और खुशी का तुमसे गर है वास्ता
मेरे जीवन में भी आओ ये ज़रूरी तोः नहीं
मैं तुम्हें जो चाहता हूँ, तुम ज़रूरत हो मेरी
तुम भी अब उल्फत जताओ, ये ज़रूरी तोः नहीं
तुम तस्वूर में मेरे मुस्कान बनकर आते हो
मेरे संग संग मुस्कुराओ ये ज़रूरी तोः नहीं
जिंदगी में धुप छाओं ग़म खुशी के रूप हैं
प्यार का मौसम ही पाओ ये ज़रूरी तोः नहीं
बदली रूत से आज मौसम में है तब्दीली 'ख्याल'
तुम किसी से दिल लगाओ ये ज़रूरी तोः नहीं
No comments:
Post a Comment