चाँद लम्हों में बिखर जाती है दिल की दुनिया
उम्र लगती है उससे जोड़ के यकजा करना
यह भी नेकी है अगर जान लो सब से बढ़ कर
दोस्त दुश्मन के किसी ऐ'यब का परदा करना
कौन सिखलाएगा होती है भलई कैसे?
है बुरा काम, बुराई का भी चर्चा करना
तुम न रह पाओगे इंसानों के जंगल में अगर
फिर कहीं दूर पहाडों पे बसेरा करना
तुम चले जाओ, पलट कर नहीं देखें तुमको
शर्त यह के ख्यालों से न गुज़रा करना
दूब जाओगे तोह सहेल भी न पाओगे कहें !
मेरी आंखों के समंदर में न उतरा करना
अश्क बहते हैं तू बहने दो खुदा के आगे
हूँ नदामत के, तोह सेहरा को भी दरिया करना
थक गई चलते हुए बद-ऐ-मुखालिफ 'साकी'
रुख हवाओं का इधर भी कभी मोडा करना
No comments:
Post a Comment