आ, की मेरी जान को करार नहीं है
ताक़त-ए-बेदाद-ए-इंतजार नहीं है
देते हैं जन्नत हयात[life]-ए-दहर[world] के बदले
नशा बा_अंदाजा-ए-खुमार नहीं है
गिरिया[weeping] निकाले है तेरी बज्म से मुझको
हाय ! की रोने पे इख्तियार नहीं है
हमसे 'अबस[indifferent] है गुमान-ए-रंजिश-ए-खातिर
हाक में उश्शाक[lover] की गुबार नहीं है
दिल से उठा लुत्फ़-ए-जलवा हाय मा'अनी[meanings]
गैर-ए-गुल[ब्लोस्सोम्स] आईना-ए-बहार नहीं है
कतल का मेरे किया है 'अहद तो बारे
वाए ! आखर 'अहद उस्तुवार नहीं है
तुने क़सम मय_कशी की खाई है 'गालिब'
तेरी क़सम का कुछ 'ऐतबार नहीं है !
No comments:
Post a Comment