ग़म अगरचे कसीर लाया हूँ
हौसले भी खातीर लाया हूँ
खाहिशें मुक्तसर सी रखता हूँ
दिल घानी-ओ-फकीर लाया हूँ
कैसा पागल हूँ, तेरे घर से, मैं
खेंच कर इक लकीर लाया हूँ
सारे लोगों से प्यार है मुझको
ऐसा रोशन ज़मीर लाया हूँ
काट कर कोह-ए-ग़म को, अश्कों की
मैं भी इक जोओय शीर लाया हूँ
No comments:
Post a Comment