मुझे नसीब हुआ उसके ध्यान में रहना
ज़मीन पे होते हुए आसमां में रहना
मैं जानती हूँ की वो मेरा हो नहीं सकता
मुझे पसंद है लेकिन गुमान में रहना
मुहब्बतों में जो दिल बेकरार हो जाएँ
उन्हें नसीब कहाँ इत्मीनान में रहना
किसी किसी को दिया मरतबा खुदा ने ये
किसी का होना किसी की अमन में रहना
मुझे नसीब हुआ उसके ध्यान में रहना
ज़मीन पे होते हुए आसमां में रहना
No comments:
Post a Comment