गर नागवार थी मेरी ये हालत, तो क्यों कहा था लौट जाने को
मैकदा लगे है ज़न्नत, और साकी भी नहीं कहता जाने को
वाइज़ जब आए हमें रहगुजर-ए-खुल्द दिखलाने को
हमारे साथ ही भरते हैं अब, वो भी अपने पैमाने को
अपने आतिश-ए-हुस्न से कुछ इस तरह जलाया परवाने को
मैकदे में बुला के सबको,तुमसे बचा रहा हूँ जमाने को
कासिद-ए-फिरदौस हो के बस बेहिस निकला खुदा को सुनाने को
सुरूर-ए-मैकदा छोड़ के कोई तैयार नहीं ज़न्नत आने को
बद_खून-ए-खुदा आगाही नहीं, कोई जाए उससे बताने को
उश्काक बनाये तो बनाये,किसने कहा था मैखाना बनाने को
No comments:
Post a Comment