धुप के साथ गया साथ निभाने वाला
अब कहाँ आएगा वो लौट के आने वाला
रेत पर छोड़ गया नकाश हज़ारों अपने
किसी पागल की तरह नक्श मिटाने वाला
सब्ज़ शाखें कभी ऐसे तो नहीं चीखती हैं
कौन आये अहई परिंदों को डराने वाला
आरिज़-ए-शाम[evening's cheeks] की सुर्खी ने किया फाश[expose] उससे
परदा-ए-अबर[curtain of clouds] में था आग लगाने वाला
सफर-ए-शब् का तकाज़ा है मेरे साथ रहो
दस्त[wilderness] पुरहौल[terrifying] है तूफ़ान है आने वाला
मुझको दर-परदा सुनाता रहा किस्सा अपना
अगले वक्तों की हीकायत[story] सुनाने वाला
शबनमी घास घने फूल लरज़ती किरणे
कौन आया है खजानों को लुटाने वाला
अब तो आराम करे सोचती हैं आँखें मेरी
रात का आखरी तारा भी है जाने वाला
No comments:
Post a Comment