Tuesday, June 2, 2009

unknown

वो मुहब्बत की कुछ ऐसी मिसाल रखता है....
के मुझसे ज़्यादा ही मेरा ख्याल रखता है....
बिना कहे ही मेरा हर दर्द जान लेता है ¦.
मुझसे ले कर मेरी यादें संभल रखता है....
हँस के टाळ जाता है मेरी सब तलख बातों को ¦.
वोह दिल को जीत ले ने में कमाल रखता है....

No comments:

Post a Comment

wel come