साकिया इक नज़र जाम से पहले पहले
हमको जाना है कहीं शाम से पहले पहले
खुश हुआ ऐ दिल के मुहब्बत तो निभा दी तुने
लोग उजाड़ जाते हैं अंजाम से पहले पहले
अब तेरे ज़िक्र पे हम बात बदल देते हैं
कितनी रगबत थी तेरे नाम से पहले पहले
सामने उमर पडी है शब्-ए-तन्हाई की
वो मुझे छोड़ गया शाम से पहले पहले
No comments:
Post a Comment