तेरी जबीं पे लिखा था के तू भुला देगा
सो मैं भी भांप गया था के तू भुला देगा
हर इक शख्स से लड़ता रहा मैं तेरे लिए
हर इक ने मुझसे कहा था के तू भुला देगा
ये तेरी आंखू पे हल्के से पर्द गए कैसे
मुझे तो तुने कहा था के तू भुला देगा
निकाल लाया है इल्जाम फिर पुराने तू
ये हमने तय भी किया था के तू भुला देगा
कुछ इस लिए भी के इक था तेरी आँखों में
मुझे तो तब भी पता था के तू भुला देगा
No comments:
Post a Comment