फिर कहोगे तुम मुकाबिल को सज़ा के वास्ते
आईने को हाथ से रख दो खुदा के वास्ते
काबा-ऐ-दिल को न ताको तुम जफ़ा के वास्ते
ऐ बुतों ये घर खुदा का है खुदा के वास्ते
या इलाही किस तरफ़ से पस है बाब-ए-असर
कौन सा नज़दीक है रास्ता दुआ के वास्ते
कह गए क्या देख कर नब्जों को क्या जाने तबीब
हाथ उठाये हैं अजीजों ने दुआ के वास्ते
तुम भी नाम-ए-खुदा हो मशक-ए-ज़ुल्म-ओ-जोर हो
आसमां से मशवरा कर लो ज़फा के वास्ते
मुझको उस मिटटी से खालिक ने बनाया है "कमर"
रह गयीं थी जो अज़ल के दिन वफ़ा के वास्ते
No comments:
Post a Comment