वोह खलूस था के खुमार था
वोह जूनून था के सराब था
मुझे सोचने में ज़माना लगा
मुझे मंजिलों ने भुला दिया
मुझे जिस मसीहा पे मान था
मुझे उसी ने सूली चढा दिया
कई हमसफ़र कई राहगुज़र
मुझे रस्ते में मिले मगर
मेरी तिशनगी कुछ और है
मेरी जुस्तजू कोई और है
वोह जो रौशनी की तरह बढे
मगर आंसुओं में समां सके
जो सुबह की पहली किरण बने
मेरे दिल का आँगन निखार दे
जो मुहब्बतों की रवायतें
लहू की बली से संवार दे
मुझे उस वफ़ा की तलाश है
मगर इस्द जहाँ-ए-ख़राब में
यहाँ ख्वाहिशों के सराब में
मुझ्र कौन दे ऐसी वफ़ा
में कहाँ से लाऊं वोह वफ़ा
इन्ही उलझनों में घिरी हुई हूँ
येही सोचती मैं चली गई
No comments:
Post a Comment