ये अल्लग बात है साकी की मुझे होश नहीं
होश इतना है की मैं तुझसे फरामोश नहीं
मैं तेरी मस्त निगाहों का भरम रख लूँगा
होश आया भी तो कह दूंगा मुझे होश नहीं
याद इतना है की पुहंचा दर-ऐ-मैखाने तक
क्या कहूँ आगे की आगे का मुझे होश नहीं
कभी उन् मदभरी आंखों से पिया था इक जाम
आज तक होश नहीं होश नहीं होश नहीं
No comments:
Post a Comment